अफ्रीकन स्वाइन फीवर का कहर: रीवा शहर के सूअर पालकों को वितरित की गई 99 हजार रुपए की मुआवजा राशि, वार्ड क्रमांक 15 के 6 प्रभावितों को मिला लाभ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Compensation Amount Of 99 Thousand Rupees Distributed To The Pig Farmers Of Rewa City

रीवा22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा शहर में सूअरों की अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की बीमारी से लगातार मौते हो रही हैं। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम ने इजेक्शन देकर कई सूअर मार दिए। दावा है कि 20 सूअरों के बध करने पर पालकों को मुआवजा राशि प्रदान की गई है। राज्य शासन द्वारा निर्धारित सूअरों के वजन के अनुपात में संबंधित पालकों को 99 हजार 200 रुपए की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है।

उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार को शहर के वार्ड क्रमांक-15 स्थित बंसल बस्ती निवासी रामसेवक बंसल को 26 हजार रुपए, मुन्नीबाई बंसल पति पप्पू बसल को 14 हजार 200 रुपए, मुन्नीबाई बंसल पति विश्वनाथ बंसल को 29 हजार 800 रुपए, छेदीलाल बंसल को 19 हजार रुपए, निर्मला बंसल को 4400 रुपए और उमेश बंसल को 5800 रुपए की मुआवजा राशि वितरित की है।

ये है मामला
रीवा में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के संक्रमण को रोकने के लिए सूअरों को मारा जा रहा है। यहां 9 अगस्त से 25 अगस्त के बीच 17 दिनों में 2350 सूअरों की मौत हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो वार्ड क्रमांक 15 रतहरा बंसल बस्ती को रेड जोन घोषित कर 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच 20 सूअरों को वैक्सीन देकर मारा गया है। एहतियात के तौर पर रीवा कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी है।

रीवा से सतना पहुंचा अफ्रीकन स्वाइन फीवर:17 दिनों में 2350 सूअरों की मौत, रेड जोन वार्ड में 17 को इजेक्शन देकर मारा गया

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button