नर्मदापुरम में नाबालिग से ज्यादती: 15 साल की किशोरी से मारपीट कर रेप, हाथ पकड़कर सुने मकान में ले गया आरोपी

[ad_1]
नर्मदापुरम16 मिनट पहले
नर्मदापुरम के साेहागपुर में एक 15 साल की दलित किशोरी से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने ज्यादती के साथ-साथ पीड़िता से मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी। घटना सोमवार शाम करीब 6.30बजे की है। पीड़िता ने आरोपी की करतूत बताई। जिसके बाद रात 11.30बजे पुलिस ने मथई पिता किशोर कुशवाह (22) निवासी सोहागपुर के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक 15 साल की किशोरी सोहागपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। सोमवार शाम करीब 6.30बजे पीड़िता अपने घर जा रही थी। उस दौरान आरोपी मथई ने पीड़िता का हाथ पकड़कर एक खंडहर जैसे सुने मकान में ले गया। शाम 6.30 दिन अंधेरा होने से मोहल्ले का कोई भी व्यक्ति पीड़िता को ले जाते देख नहीं पाया। उस मकान में पीड़िता ने छुड़ाने का प्रयास किया। आरोपी ने उससे मारपीट की और फिर उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता का उसने धमकी दी कि उसने किसी को बताया तो वह जान से खत्म कर देगा। देर रात को पीड़िता अपनी मां के साथ सोहागपुर थाने पहुंची। एसआई मेघा उदेनिया ने पीड़िता के बयान लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Source link