अतिक्रमण के चपेट में सड़क: 1 किमी की सड़क में 58 अतिक्रमण: 3 बाउंड्रीवॉल, दो नालों पर मकान और 53 पक्के चबूतरा बनाए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- 58 Encroachments In 1 Km Road: 3 Boundary Walls, Houses On Two Drains And 53 Pucca Platforms
दमोह2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुराना थाना से सिटी नल के आगे तक सड़क के दोनों ओर लोगों ने अतिक्रमण कर लिए हैं। जिससे यह संकरी हो गई है।
शहर के पुराना थाना से सिटी नल जाने वाली 20 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण की वजह से 15 फीट में तब्दील हो गई है। कई जगह घरों के सामने बाउंड्रीवाॅल बनाने की वजह से सड़क 12 फीट ही बची है। एक किमी लंबी इस सड़क पर हर घर के सामने अतिक्रमण है। किसी ने घर सामने नाले पर चबूतरा बना लिया है तो किसी ने बाउंड्रीवाॅल बना ली है। कुछ लोगों ने तो नाले के ऊपर चबूतरा बनाकर उसके ऊपर से दीवार खड़ी कर दो-दो मंजिला मकान खड़ा कर लिया है।
हैरानी की बात यह है कि इस रूट पर अतिक्रमण होने के बाद भी नगरपालिका और जिला प्रशासन की ओर से एक बार भी उसे हटाया नहीं गया। लंबे समय तक अतिक्रमण होने के चलते लोगों ने उसे अब अपनी जागीर समझ ली है। सिटीनल से महाकाली चौराहा की ओर जाने वाले रास्त पर दो जगह मोड़ पर सड़क इतनी संकरी हो गई है कि वहां से यदि कोई चार पहिया वाहन निकलता है तो दोनों वाहनों को निकलने के लिए जगह ही नहीं बचती है। ऐसे में एक वाहन को पीछे लौटना पड़ता है।
इतना ही नहीं लोगों ने जहां सड़क के नीचे नालियों पर अतिक्रमण किया है तो वहीं दूसरी ओर घरों के सामने से दो से ढाई फीट तक की बालकनी भी सड़क की ओर निकाली है। अतिक्रमण की वजह से संकरे हुए इस मार्ग की वजह से इस बार प्रशासन को बड़ी देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए रूट बदलना पड़ा है। भास्कर ने इस रूट का जायजा लिया। जिसमें पुराना थाना से लेकर सिटीनल के आगे मछरया कुआं जाने वाले तिराहा तक कुल 58 अतिक्रमण पाए गए हैं।
जिसमें सड़क के दोनों ओर 53 घरों के सामने नाले पर चबूतरा एवं वाहनों को उतरने के लिए रेंप बनाया गया है। वहीं 3 घरों के सामने नाले को अंदर कर बाहर से बाउंड्रीवाॅल बना ली गई है। वहीं 2 घर ऐसे पाए गए हैं, जहां पर लाेगों ने नाले के ऊपर से पक्की दीवार खड़ी कर मकान बना लिया गया है। जिससे नीचे से नाली की सफाई नहीं हो पाती है।
चिह्नित किए जाएंगे अतिक्रमण
शहर की मुख्य सड़कों पर जहां-जहां अतिक्रमण किए गए हैं, उन्हें चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। अभी मैं अवकाश पर हूं। आकर इस मामले को दिखवाता हूं। – गगन बिसेन, एसडीएम
Source link