Sports

RAIPUR NEWS : CPL T20 में खेलने प्रदेश भर से हजारों खिलाड़ी कर रहे तैयारी….

T20 और वनडे के लिए इस दिन होगा क्रिकेट खिलाड़ियों का सलेक्शन

रायपुर,18अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता Girls और Boys श्रेणी के पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी विभिन्न आयुवर्ग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 अक्तूबर तक लिंक में जाकर कर सकते हैंपुरुष वर्ग में बिलासपुर,( bilaspur) बस्तर( bastar) और सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों का ट्रायल 5 नवंबर तथा रायपुर व दुर्ग संभाग का 6 नवंबर, महिला वर्ग के खिलाडियों का ट्रायल 12 नवंबर एवं एग्जाम या अन्य कारणों से छूटे खिलाड़ियों का अंतिम ट्रायल 13 नवंबर 2022 को किया जाएगा।

ट्रायल सुबह 9 बजे से रियाज ग्राउंड, छेड़ीखेड़ी, रायपुर में आयोजित

सिर्फ रजिस्टर्ड खिलाड़ी अपनी किट, आधार कार्ड( aadhar card) और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पहुंचे। ट्रायल प्रातः 9 बजे से रियाज ग्राउंड, छेड़ीखेड़ी, रायपुर में आयोजित होगा। रजिस्टर में खिलाड़ियों की उपस्थिति क्रमानुसार ट्रायल लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button