अंजनिया पुलिस को मिली सफलता: नाकेबंदी में हत्थे चढ़ा चोर, मोबाइल टावर से चोरी हुई मशीन को पुलिस ने किया बरामद

[ad_1]
मंडला8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अंजनिया पुलिस ने जीटीएल कंपनी के टॉवर के गार्ड रूम से चोरी हुई मशीन को नाकाबंदी के दौरान बड़ादेव मंदिर के नजदीक से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 25 सितंबर को अंजनिया में लगे जीटीएल कम्पनी के टॉवर के गार्डरूम से डेल्टा कम्पनी की 2700 वाट की पावर प्लांट की मशीन चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत वोडाफोन कंपनी के कर्मचारी वीरेन्द्र पटैल ने अंजनिया चौकी में दर्ज कराई।
पुलिस की नाकेबंदी में चढ़ा हत्थे
एनएच 30 पर बड़ादेव मंदिर के सामने पुलिस की नाकाबंदी के दौरान चंदर पवार पिता अनुराज (20) निवासी इंदिरानगर कालोनी सीहोर के पास से चोरी गई मशीन बरामद की गई है। बताया गया कि आरोपी चंदर वर्तमान में गांव बड़ी खैरी में झोपड़ी बनाकर रह रहा है और सूने घरों की रैकी करता है। आरोपी के पास से 80 हजार अनुमानित कीमत की पावर प्लांट की मशीन और एक बाइक जब्त की गई है। चौकी अंजनिया पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही विशेष भूमिका
चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौधरी, राजेश सराठे, प्रधान आरक्षक पुसूलाल पंचेश्चवर, फागूलाल, आरक्षक इसरार खान, राजेश अहिरवार, कीर्ति नगपुरे, उत्तम गोठरिया तथा सायबर सेल टीम भी शामिल रहे।
Source link