National

कोल इंडिया जल्‍द जारी होगा आदेश,अधिकारी बनेंगे जीएम

कोल इंडिया के कई अधिकारी जेनरल मैनेजर (जीएम) बनेंगे। उन्‍हें ई-7 से ई-8 ग्रेड में प्रोन्‍नति देने का आदेश शीघ्र जारी किया जाएगा।जानकारी के मुताबिक सभी अधिकारी माइनिंग फर्स्‍ट क्‍लास के हैं। इस पद के लिए उनका इंटरव्‍यू लिया जा सका है। प्रोन्‍नति के लिए उनके नाम की अनुशंसा की जा चुकी है।ये अधिकारी वर्तमान में कोल इंडिया के विभिन्‍न अनुषंगी कंपनियों में पदस्‍थापित हैं। प्रोन्‍नति के बाद कुछ का तबादला भी किया जा सकता है।

इन अफसरों की होगी प्रोन्‍नति

Related Articles

Back to top button