हेड कांस्टेबल के सरकारी निवास पर जुआ पकड़ा: 24 जुआरियों से 5 लाख 90 हजार रुपए सहित 6 वाहन किए जब्त

[ad_1]

रायसेनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन जिले के बरेली थाने के हेड कांस्टेबल के सरकारी आवास पर बरेली थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने दबिश के दौरान 5 लाख से ज्यादा का जुआ पकड़ा है। 24 जुआरियों को भी मौके से गिरफ्तार किए हैं। वैसे तो पुलिस विभाग अपराधों की रोकथाम के लिए है, लेकिन रायसेन जिले में पुलिसकर्मी ही अपराधों में लिप्त हैं। यह बात रायसेन जिले के बरेली थाने से सामने आई है। यहां पुलिस ने पुलिस लाइन में ही प्रधान आरक्षक अमोल बोरकर के सरकारी आवास में चल रहे जुआ फड़ पर छापेमारी करते हुए 24 जुआरियो से 5 लाख 90 हजार रुपये जब्त किए हैं। 6 चार पहिया गाड़ियां भी पुलिस को यहां मिली हैं।

जुआरी जुआ खेलने बाहर से आ रहे थे भोपाल, पिपरिया, मंडीदीप के खिलाड़ी यहां लाखों का जुआ खेलने आते थे। पुलिस कर्मी खुद जब जुआ खिला रहा है। लेकिन जैसे ही कल बरेली टीआई जगदीश सिद्धू का तबादला रायसेन हुआ ओर नए टीआई आशीष सप्रे ने थाना सम्भाला वैसे दबिश देकर पुलिस लाइन से जुआ पकड़ा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button