Chhattisgarh

हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – पुरानी विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को खमतराई पुलिस ने घटना के चंद घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पूर्व में भी हत्या व लूट के प्रकरण में निरूद्ध रह चुका है।


पुलिस मीडिया ग्रुप से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुकेश साहू ने थाना खमतराई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्राइवेट वाहन चलाने का कार्य करता है। गत दिवस 09 फरवरी को विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू ने प्रार्थी को कार से जाते समय रूकवाया तथा पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच कर रहा था। प्रार्थी द्वारा गाली देने से मना करने पर विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू वहां से चला गया एवं प्रार्थी भी अपने घर चला गया। शाम लगभग सवा चार बजे विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू चाकू लेकर प्रार्थी के घर आया और प्रार्थी के भाई रवि साहू घर के बाहर खड़े होकर अश्लील गाली गलौच करते हुये हाथ में चाकू लेकर बाहर निकलो आज जान से खत्म कर दूंगा कहकर वहां से चला गया। शाम लगभग छह बजे प्रार्थी एवं इसका भाई रवि साहू दोनों विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू के घर गये तथा आवाज देकर विरेन्द्र पाण्डेय को बाहर बुलाकर चाकू लेकर हमारे घर क्यों आये थे कहने पर विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू बहस करने लगा और घर के अंदर से चाकू लाकर प्रार्थी के भाई रवि को जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर चाकू से रवि साहू के पीठ में मारकर प्राणघातक हमला किया , बीच बचाव करने पर प्रार्थी को भी चाकू से मारकर चोट पहुंचाकर कर फरार हो गया। रवि साहू को उपचार कराने हेतु अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध कमांक 97/25 धारा 296 , 351 (3) , 115 (2) , 103 (1) बीएनएस. 25 , 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल , नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पूर्णिमा लामा , प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोन्टू को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा पुरानी विवाद को लेकर हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोन्टू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से खमतराई पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी खमतराई , एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय , आरक्षक अविनाश देवांगन , हिमांशु राठौड़ तथा थाना खमतराई से आरक्षक सुमित सिंह एवं प्रदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

गिरफ्तार आरोपी –

विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोन्टू पिता जितेन्द्र पाण्डेय उम्र 19 वर्ष निवासी – दुर्गा चौक रावाभांठा , थाना – खमतराई , जिला – रायपुर (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button