स्वच्छता की परीक्षा का नया सिलेबस: कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर हर वार्ड में एक पार्क डेवलप करने पर सर्वे में मिलेंगे 100 अंक, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- On Developing A Park In Every Ward On The Theme Of Junk To Jugaad, You Will Get 100 Marks In The Survey, For Door To Door Garbage Collection
भोपाल35 मिनट पहलेलेखक: मनोज जोशी
- कॉपी लिंक

स्वच्छ सर्वे में इस बार कबाड़ से जुगाड़ की थीम के भी नंबर जोड़े जाएंगे।
स्वच्छ सर्वे में इस बार कबाड़ से जुगाड़ की थीम के भी नंबर जोड़े जाएंगे। हर वार्ड में कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर एक पार्क डेवलप करने पर स्वच्छ सर्वे में 100 नंबर मिलेंगे। इस बार का सर्वे 7500 अंक से बढ़कर 9500 अंक का हो गया है। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के नंबर 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिए गए हैं और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के नंबर भी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 13 प्रतिशत कर दिए गए हैं।
स्वच्छ सर्वे -2023 के लिए मापदंड और अलग-अलग कैटेगरी में मिलने वाले नंबरों की जानकारी देने वाली टूल किट जारी हो गई है। यह एक तरह से स्वच्छता की परीक्षा का सिलेबस है जिसमें हर एक्टिविटी पर मिलने वाले नंबरों का वैटेज भी दिया जाता है। जीरो वेस्ट इवेंट को बढ़ावा देने के लिए सर्वे में इसके 90 अंक रखे गए हैं।
इसमें से 20 अंक लेने के लिए नगर निगम को जीरो वेस्ट इवेंट की बुकिंग में छूट देना होगी। आम नागरिकों के बीच इसका प्रचार करने के 15 नंबर और इवेंट आयोजित करने में लोगों की मदद करने पर 15 नंबर मिलेंगे। कम से कम एक जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित करने पर 40 नंबर मिलेंगे।

यह बदलाव भी हुए
- सिटीजन वॉयस में स्वच्छ वार्ड के अंक 1 से 13% हो गए हैं।
- 2% वैटेज के साथ वेस्ट टू वंडर पार्क का नया संकेतक जोड़ा गया है
- स्वच्छता एप में येलो स्पॉट के अंक 10 से बढ़कर 18% हो गए हैं
- जीरो वेस्ट इवेंट को सेवा स्तर प्रगति में शामिल करने के साथ ही अंक 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत किए गए हैं।
- दिव्यांगों के टॉयलेट्स के अंक 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत किए गए हैं।
Source link