सूने मकान मे चोरी करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – सूने मकान में घुस कर सोने के गहने और नगदी सहित क्रेटा कार को चोरी करने वाले आरोपी को कसडोल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी चोलेश साहु उर्फ पिन्टू ग्राम छाछी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मकान मे अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर अंदर रखे सोने चांदी के आभूषण , नकदी रकम तथा घर के सामने खड़ी क्रेटा कार को चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 331(3) , 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण के साथ एफएसएल की टीम द्वारा भी घटनास्थल का विधिवत निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया गया। प्रकरण की जांच एवं विवेचना के दौरान संदेही दिलीप कुमार कश्यप को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया , जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर अंदर प्रवेश कर चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी से चोरी किये गये मशरूका में से 01 क्रेटा कार सीजी 22 डब्ल्यू 5289 , सोने के जेवर , नकदी रकम , जक मोबाइल एवं स्मार्ट वाच सहित कुल कीमती 1101900 को बरामद करने में सफलता मिली है। साथ ही प्रकरण में आरोपी से चोरी मे प्रयुक्त मोटरसायकल , 02 नग कटर , गुलाबी रंग का टार्च एवं 02 नग मोबाइल को भी जप्त किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से कसडोल पुलिस ने आज आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे उनि एस.आर नायक , प्रधान आरक्षक राजू टण्डन , भीम साहू , आरक्षक मृत्युंजय महिलांगे , प्रताप बंजारे , कमलेश्वर बर्मन एवं थाना गिधौरी से आरक्षक सुजीत तम्बोली , अमीर राय का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
दिलीप कुमार कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम – कटौद , थाना – शिवरीनारायण , जिला – जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)।