Chhattisgarh

शर्मशार कर देने वाली घटना: कोरबा में युवक की पिटाई, मुंह में पेशाब और नंगा कर सड़क पर फेंका गया

कोरबा, 26 जनवरी । जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पांच युवकों ने महताब आलम नामक 29 वर्षीय युवक की बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने युवक के साथ बेल्ट, डंडा, ईंट और पत्थर से जमकर मारपीट की और फिर उसके मुंह में पेशाब कर दिया।

इसके बाद, युवकों ने महताब आलम को नंगा कर सड़क पर फेंक दिया और मौके से भाग निकले। घटनास्थल से गुजर रहे ट्रक चालकों ने घायल युवक को देखा और उसे अपना कपड़ा देकर कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है और घटना के कारण बरपाली और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button