वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस पर लगया गया डेंटल कैप्म

राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तीन स्कूलों में लगाया गया शिविर 600 बच्चे लाभवन्तित हुए
वेल विशर फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर नरियरा,महावीर बाल संस्कार स्कूल अकलतरा व फर्स्ट स्टेप स्कूल जांजगीर में डेंटल कैम्प लगाया गया ।जिसमें 600 बच्चो की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।साथ ही कुछ बच्चो को अपने मुख,दांत सफाई के लिए जागरूक करने हेतु टूथब्रश, जिब्भी व टूथपेस्ट का किट प्रदान किया गया।डेंटल कैम्प में दंत विशेषज्ञ डॉ. विष्णु पैगवार (NOHP जिला नोडल अधिकारी , डॉ. ओंकार निर्लमलकर व डॉ. कमल केडिया के द्वारा अपनी सेवा प्रदान की गई।डॉक्टरों द्वारा दन्त परीक्षण के साथ साथ बच्चो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु मार्गदर्शन भी किया गया । वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि बाल दिवस चाचा नेहरू जी के याद में बच्चो के साथ व बच्चों के लिए मनाया जाता है।इसी कारण हमारी संस्था द्वारा यह दिन बच्चो के नाम किया और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु डेंटल कैप्म का आयोजन किये।वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने बताया कि दन्त शिविर अलग अलग तीन स्कूलों में लगाया गया था।दांत परीक्षण के अलावा बच्चों को उनके उनके दैनिक आचरण के बारे में भी जागरूक किया गया।संस्था के सदस्य सतीश मानिकपुरी ने कैम्प में सहयोग करने के लिए सभी डॉक्टरों व स्कूल प्रबंधको व स्टॉफ को धन्यवाद किया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिंह सिसोदिया, भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर कुणाल सिंह सेंगर, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर शर्मा जी, महावीर स्कूल अकलतरा के प्राध्यापक विपिन पांडेय सर, महाराणा शिक्षण समिति नरियरा के अध्यक्ष देवभूषण सिंह, सचिव शत्रुहन राठौर, फर्स्ट स्टेप स्कूल जांजगीर के संचालक किशोर सिंह, सत्यवान साहू, रविन्द्र साहू, आदि उपस्थित हुए, इसके अलावा वेल विशर फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमति रंजना सिंह,सदस्य सतीश मानिकपुरी,मोहन सिंह कश्यप,सौरभ सिंह,शरद सिंह व तीनो स्कूल – महावीर बाल संस्कार केंद्र अकलतरा, सरस्वती शिशु मंदिर नरियरा, एवं फर्स्ट स्टेप स्कूल जांजगीर के समस्त स्टॉफ उपिस्थत थे।