विश्व मात्सियकी दिवस पर आयोजित मत्स्य कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित माननीयों का गायत्री गायग्वाल ने किया स्वागत

पानी की बहुलता एवं बांध वाले क्षेत्रों को मत्स्य टूरिज्म बनाया जाएगा – कृषि मंत्री
प्रधानमंत्री मत्स्य किसान संपदा योजना के तहत मत्स्य कृषक होंगे शसक्त
रायपुर, 21 नवंबर विश्व मात्सियकी दिवस की अवसर पर एक दिवसीय मत्स्य कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा रायपुर में मुख्य अतिथि माननीय श्री रामविचार नेताम जी कृषि मंत्री, अध्यक्षता माननीय श्री केदार कश्यप जी वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, अतिविशिष्ट अतिथि माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद रायपुर, माननीय श्री नेहरू निषाद जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, माननीय श्री अनुज शर्मा जी विधायक धरसीवां, मा. श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जी अध्यक्ष जिला पंचायत, विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ गिरीश चंदेल जी कुलपति की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती गायत्री गायग्वाल प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मछुआरा संघ ने मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री रामविचार नेताम ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पानी की बहुलता एवं बांध वाले क्षेत्रों को मत्स्य टूरिज्म बनाया जाएगा। तथा प्रधानमंत्री मत्स्य किसान संपदा योजना के तहत मत्स्य कृषक शसक्त होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगन्नाथ सरपार पूर्व संरक्षक धीवर समाज, सोहन धीवर मछुआरा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति, डा. रमेश धीवर, शरद पारकर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ निषाद समाज, नरेंद्र धीवर, रेवाराम धीवर,अजय बंशी,सुशील सपहा, बृजलाल धीवर तथा मछुआरा समाज उपस्थित थे।