Chhattisgarh
वार्ड नंबर 07 के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विष्णु यादव ने हासिल की जांजगीर नैला नगर पालिका क्षेत्र में सबसे बड़ी जीत, भाजपा के अमर सिंह गोंड को मिली सबसे छोटी हार तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी योगेश चौरसिया ने सबको चौंकाया

नगरीय निकाय के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं 11 फ़रवरी को हुए मतदान के बाद 15 फरवरी को मतगणना भी पूरी हो गई जांजगीर नैला नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा को 25 वार्डो में से 15 वार्डो में जीत मिली तो वही कांग्रेस ने 09 वार्डो में अपना परचम लहराया और 1 वार्ड को निर्दलीय प्रत्याशी अपने पास सुरक्षित रखने में कामयाब रहे।

वार्ड नंबर 07 के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विष्णु यादव पूरे 25 वार्डो में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले पार्षद बने उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 562 मत के बड़े अंतर से चुनाव हराया तो वहीं वार्ड नंबर 20 के भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह गोंड सिर्फ 04 मत के अंतर से चुनाव हार गए सबसे अप्रत्याशित परिणाम वार्ड नंबर 10 का रहा जहां निर्दलीय प्रत्याशी योगेश चौरसिया ने बाजी मारी इस वार्ड में भाजपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही
Follow Us