Chhattisgarh

रायपुर में जुआ खेलते 7 युवक गिरफ्तार

अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में सजी थी महफिल; 12 हजार कैश, मोबाइल-बाइक जब्त

रायपुर। राजधानी  में जुआ खेलते 7 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कैश मोबाइल और 4 बाइक भी जब्त की है। यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली सेक्टर 1 स्थित शिव मंदिर के पीछे निर्माणाधीन मकान है। वहां कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। मौके पर जाकर रेड कार्रवाई और घेराबंदी करने पर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये सामान हुए जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 12 हजार 500 रुपए, 52 पत्ती ताश, 6 मोबाइल फोन और 4 बाइक जब्त की है। रुपए के खिलाफ देवेंद्र नगर पुलिस ने फिर दर्ज करते हुए जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा लगाई है।

आरोपियों के नाम-

01 तुषार राव पिता केशव राव (19), साकिन पारस नगर थाना गंज रायपुर।
02 शेख जाकिर मोहम्मद पिता शेख जाहिद मोहम्मद (27), निवासी विजय नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
03 लालू एक्का पिता डेविड एक्का (24), निवासी विज्ञान केंद्र थाना पंडरी रायपुर।
04 मोहम्मद बसीर पिता पान मोहम्मद (45), थाना पंडरी रायपुर।
05 सौरभ यादव पिता मनसुख लाल यादव (24) साकिन पारस नगर थाना गंज रायपुर।
06 महबूब आलम निवासी रायपुर।
07 मोहम्मद जाकिर निवासी रायपुर।

Related Articles

Back to top button