मुख्यमंत्री साय आज बालोद और धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे,विभिन्न विकास कार्यों की लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 8 जनवरी को बालोद और धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री साय विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। धमतरी में स्वामित्व कार्ड वितरण एवं हितग्राही सम्मान समारोह तथा बालोद में नवीन भाजपा कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार श्री साय प्रातः 11:20 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर 11:25 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर आगमन एवं प्रस्थान करेंगे, 11:55 बजे सेवा सहकारी समिति के समीप हेलीपैड ग्राम जुंगेरा जिला बालोद आगमन एवं प्रस्थान।

दोपहर 12:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय भवन जुंगेरा बालोद पहुंचेंगे। वहां नवीन भाजपा कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे, 12:45 बजे जिला भाजपा कार्यालय जुंगेरा से प्रस्थान कर 12:50 बजे हाईस्कूल ग्राउंड जुंगेरा बालोद पहुंचेंगे। वहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। तथा 01:50 बजे से 02:20 बजे तक समय आरक्षित रहेगा, 02:20 बजे हाईस्कूल ग्राउंड जुगेरा बालोद से प्रस्थान कर 02:25 बजे सेवा सहकारी समिति के समीप हेलीपैड ग्राम जुंगेरा आगमन एवं प्रस्थान, 02:40 बजे इंडोर स्टेडियम हेलीपैड धमतरी जिला धमतरी आगमन, 02:45 बजे स्वामित्व कार्य वितरण एवं हितग्राही सम्मान समारोह तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
तत्पश्चात 03:50 बजे इंडोर स्टेडियम हेलीपैड धमतरी से प्रस्थान कर 04:15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर आगमन एवं प्रस्थान 04:20 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर एवं आरक्षित रहेगा।