मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम देने के पांच आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – नशे की हालत में गाली गलौज करने से गुस्से में आकर बेल्ट – लाठी इत्यादि से मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम देने के पांच आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने अरविन्द तिवारी को बताया कि थाना अकलतरा के मर्ग क्रमांक 133/24 मृतक सूरज पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी सांकर की जांच दौरान मृतक की मृत्यु मारपीट करने से शरीर में चोटे आने के कारण होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 600/2024 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।हत्या को गंभीरता से लेते हुये विवेक शुक्ला (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जांजगीर प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया। प्रकरण में मृतक के हत्या के संबंध में ग्राम सांकर जाकर पूछताछ पतासाजी के दौरान संदेह के आधार पर अशोक पटेल , नंदन उर्फ परदेशी पटेल , फेकू लाल सहिस , लक्ष्मण सिंह सिदार एवं ममतेष कुमार सहकर सभी निवासी ग्राम सांकर को हिरासत में लेकर कडाई व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया। जिन्होने बताया कि मृतक सूरज पटेल के द्वारा अपने दो साल की बच्ची को पटकने की विवाद पर मृतक द्वारा आरोपियों को नशे की हालत में गाली गलौज किया जाता था। इससे गुस्से में आकर लात घूसा , चप्पल , बेल्ट व लाठी से मारपीट कर हत्या करना उन्होंने स्वीकार किया।
आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से अकलतरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा , सउनि दाउलाल बरेठ , प्रधान आरक्षक विवेक सिंह , निसार परवेज , आरक्षक शोमेश शर्मा और शेष नारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
अशोक पटेल उर्फ मोन्टू पिता स्व. नेतराम पटेल उम्र 23 वर्ष , नंदन उर्फ परदेशी पटेल पिता संतराम पटेल उम्र 19 वर्ष , फेकू लाल सहिस पिता फिरन सहिस उम्र 56 वर्ष , लक्ष्मण सिंह सिदार पिता स्व. मदन लाल उम्र 31 वर्ष और ममतेष कुमार सहकर पिता स्व. संतोष कुमार उम्र 31 वर्ष सभी निवासी ग्राम – सांकर , थाना – अकलतरा , जिला – जांजगीर चांपा (छ.ग.)।