Utterpradesh

महाकुंभ जा रही पप्पू यादव की भतीजी की सड़क हादसे में मौत, फफक-फफक कर रोए पूर्णिया सांसद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की भतीजी डॉ. सोनी यादव की मौत हो गई।

हादसे में चार अन्य लोगों की भी जान चली गई, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सांसद पप्पू यादव इस दुखद घटना के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए और फफक-फफक कर रो पड़े।

भतीजी की मौत सदमे में गए पप्पू यादव

जानकारी के मुताबिक, डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ और अन्य परिजनों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं। लौटते वक्त उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर एक गिट्टी से लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही पप्पू यादव सदमे में आ गए और उनका दुख संभाले नहीं संभल रहा।

Related Articles

Back to top button