Chhattisgarh

मध्य रात्रि में गन्ने के रस से होगा बाबा कलेश्वरनाथ का अभिषेक

जांजगीर चांपा, 24 फरवरी । जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर से 10 किमी दूर ग्राम पंचायत पीथमपुर में स्थित बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बाबा कलेश्वरनाथ का 21 लीटर गन्ने के रस से अभिषेक किया जाएगा।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष महा शिवरात्रि के अवसर पर बाबा कलेश्वरनाथ का विशेष अभिषेक किया जाता हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 फरवरी की मध्य रात्रि को बाबा कलेश्वरनाथ का गन्ने के रस से अभिषेक होगा ।

तत्पश्चात महाशिवरात्रि के सारे दिन भक्तों द्वारा विधि विधान से पूजन होता रहेगा और शाम की आरती पश्चात कार्यक्रम समाप्त होगा, आयोजन समिति के सदस्यों ने तैयारी जोर शोर से प्रारंभ कर दी है और भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button