मछुआ महासंघ के निर्वाचित प्रांताध्यक्ष एम आर निषाद जी द्वारा 31 जनवरी को भक्त गुहा निषादराज जयंती मनाने एवं अनुसूचित जनजाति में शामिल करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए तैयारी समीक्षा बैठक लिया गया

दुर्ग – 15 जनवरी दिन बुधवार को पुराना गंजमंडी गंजपारा ,दुर्ग में छ ग मछुआ महासंघ कल्याण समिति रायपुर पंजीयन क्रमांक -2577 के निर्वाचित प्रांताध्यक्ष मान एम आर निषाद जी के अगुवाई में होने वाले 31 जनवरी को भक्त गुहा निषादराज जयंती मनाने एवं अनुसूचित जनजाति में शामिल करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने हेतु तैयारी समीक्षा बैठक एवं कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार किया गया। जिसमें छ ग धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश धीवर ने धीवर समाज के दुर्ग परगना के मछुवारा बंधुओं को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए आह्वान किया।

तत्पश्चात नवीन धीवर युवा प्रदेश अध्यक्ष ने मछुआ महासंघ के इस सम्मेलन को गैर राजनीतिक सम्मेलन बताते हुए सिर्फ और सिर्फ सामाजिक विकास और कल्याण हेतु ज्यादा से ज्यादा एकजुटता के साथ सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मछुआ महासंघ के बैनर तले कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक सफलता दिलाने का साक्षी बने।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एम आर निषाद, मोतीलाल धीवर, झुमुक निषाद, राजेंद्र निषाद, सुरेश धीवर, परदेशी धीवर, कुशल मटियारा, देवकुमार निषाद, वीरेंद्र निषाद, भरत लाल केवट, नवीन धीवर, डाक्टर राजकुमार निषाद, डकेश्वरी निषाद, धनवंतरी निषाद, विष्णु निषाद, लिखन निषाद, बरसन लाल निषाद, रतन निषाद, दासू ढीमर, जगमोहन ढीमर, सीताराम सार्वे, लक्ष्मण प्रसाद सार्वे, संतोष निषाद, दीपक ढीमर, राजेंद्र ढीमर साथ ही महासंघ के प्रदेश तथा जिला के पदाधिकारी शामिल हुए।