Chhattisgarh
मछुआरा समाज के युवा नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी दुर्ग मछली व्यवसायी कल्याण संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए

मछली व्यवसायी कल्याण संघ मछली मार्केट दुर्ग के नए पधाधिकारी चुने गए नव निर्वाचित पधाधिकारी अध्यक्ष कुशल थानसिंह मटियारा, सचिव भागीरथी मटियारा, कोषाध्यक्ष भागवत सपहा निर्वाचित हुए सभी पधाधिकारियो को सदस्यों ने बधाई दी मो सुभान , मो शकील , छोटे लाल चौधरी, राजनाथ साह , किशोर मटियारा, टुमन मटियारा, डोमन मटियारा, सेउक धीवर , संतोष सपहा, मो शकुल, लीलावती चौहान , मो अरशद, मो नगमान नए पधाधिकारी चुने जाने पर सभी में हर्ष व्यक्त किया।
Follow Us