भाजपा से गायत्री गायग्वाल सहित मछुआरा समाज के 4 कार्यकर्ताओं ने की पार्षद की दावेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की बिल्कुल बच चुकी है, 22 जनवरी से नामांकन जमा किए जा रहे हैं। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल भाजपा ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्षद चुनाव लड़ने इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन मांग चुके हैं। संभवत एक- दिन दो दिनों में प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जाएगी।
रायपुर महानगर से श्रीमती गायत्री गायग्वाल (राष्ट्रीय मछुआरा संघ प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धीवर समाज महासभा रायपुर) ने वार्ड क्रमांक -65 महामाया मंदिर वार्ड से भाजपा की टिकट से पार्षद चुनाव लड़ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अपने बायोडाटा सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी तथा पूर्व सांसद व विधायक रायपुर माननीय श्री सुनील सोनी को सौंप कर आशीर्वाद मांगा है।


श्रीमती गायत्री गायकवाड़ के साथ मछुआरा समाज के रमेश सपहा (भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता) ने शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक -60 मठपुरैना से,

पूर्व पार्षद बबल मेहतरु धीवर ने कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक -7 दलदल सिवनी से तथा


अजय वंशी धीवर (मीडिया – प्रभारी) ने महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक – 43 से भाजपा की टिकट से पार्षद चुनाव लड़ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

