बड़ी खबर : कोरबा में राजस्व निरीक्षक और पटवारी घूस लेते पकड़ाए

कोरबा, 20 नवंबर । कोरबा जिले में ACB ने कार्रवाई में पटवारी और RI को घूस लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल, कोरबा के पीड़ित संजय दिवाकर ने ACB, बिलासपुर में शिकायत की थी कि उसके द्वारा ग्राम जमनीपाली में भूमि खरीदने के लिये भूमिस्वामी शत्रुघन राव से सौदा तय हुआ था।

जिसका रजिस्ट्री पूर्व सीमांकन के लिए उसने आवेदन किया। अगली कार्यवाही के लिए प्रार्थी ने राजस्व निरीक्षक जमनीपाली अश्वनी राठौर से मुलाकात की। राजस्व निरीक्षक ने संपूर्ण कार्यवाही के लिए 15,000 रिश्वत की मांग की।

RI ने पटवारी को पैसे देकर काम कराने को कहा
राजस्व निरीक्षक ने पटवारी जमनीपाली धीरेन्द्र लाटा को पैसे देकर सीमांकन की अगली कार्यवाही करने के लिये कहा। शिकायत सत्यापन दौरान पटवारी धीरेन्द्र लाटा ने मोलभाव कर 13,000 रुपये में सौदा तय कर प्रार्थी से 5,000 रुपये ले लिये।

सत्यापन के बाद आज ट्रेप आयोजित कर आरोपी पटवारी धीरेन्द्र लाटा और राजस्व निरीक्षक अश्वनी राठौर को 8,000 रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button