Chhattisgarh
फांसी के फंदे पर झूलता मिला ऑटो चालक का शव

- पुलिस पर धमकाने का आरोप लिखा फेसबुक पर
कोरबा । कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एक ऑटो चालक का शव अपने घर पर फांसी के फंदे पर झूला मिला हैं। बताया जा रहा हैं की शव मिलने से पहले उसने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी पीड़ा व्यक्त कर कुछ सवालों के जवाब मांग रहा था। उसने सोशल मीडिया के द्वारा पुलिस को लिखा हुआ पूर्व का शिकायत पत्र पोस्ट करते हुए मुड़ापार निवासी एक युवती पर आर्थिक दोहन करने का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया।
युवक की लाश मिलने पश्चात उसके निवास क्षेत्र के आस-पास सनसनी व्याप्त है।
- जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा : थाना प्रभारी
हरदी बाजार क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडे मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पंचनामा बाद फंदे से उतरवाया। पोस्टमार्टम की कार्यवाही रविवार को पूर्ण की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर यहां पहुंचे थे। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Follow Us