Chhattisgarh
नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड नंबर 7 के भाजपा प्रत्याशी सतीश शर्मा ने वार्ड में किया सघन जनसंपर्क

जांजगीर, 10 फरवरी । 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनावो के लिए मतदान होगा जिसमें अब कुछ ही घंटे बचे है नियमानुसार मतदान से कुछ समय पहले जनसंपर्क व रैलियों पर रोक लगा दी जाती हैं 9 फरवरी की शाम 5 बजे से रोक लगा दी गई है रोक लगने से पहले वार्ड नंबर 07 के भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी सतीश शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 07 में सघन जनसंपर्क किया ।

इस दौरान वे वार्ड के प्रत्येक घर में गए और अपने लिए वोट मांगा, इस दौरान सतीश शर्मा के साथ भाजपा नेता इंजी रवि पाण्डेय,आर एस क्षत्रिय, धर्मेंद्र शर्मा,सुशील सिंह, अभिजीत राठौर, संतोष साहू, गोलू दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Follow Us