Chhattisgarh

धरसीवा में आत्महत्या का मामला सामने आया, युवक ने फांसी लगाकर दी जान

रायपुर, 16 जनवरी । राजधानी रायपुर के धरसीवा से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान शेखर यादव के रूप में हुई है, जो कि मुक्ति धाम के पास पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली है।

पुलिस को सूचना मिलने पर सिलयारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक शेखर यादव राज मिस्त्री का काम करता था और उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह नसाखोरी करने लगा था।

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि आर्थिक तंगी के कारण ही शेखर यादव ने आत्महत्या की है। इस मामले में सिलयारी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धरसींवा भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button