Chhattisgarh

दुर्ग ग्रामीण के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपनारायण शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दिया

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। छत्तीसगढ़ के दूर्ग ग्रामीण विधानसभा के सीनियर भाजपा लीडर व दूर्ग ग्रामीण के पूर्व मडंल अध्यक्ष रूपनारायण शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने दुर्ग जिलाध्यक्ष भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक को लिखे पत्र के माध्यम से बताया की मैं और मेरा परिवार स्थापना वर्ष (भाजपा 1980) से मैं पार्टी का कार्यकर्ता एवं पार्टी दायित्व का निर्वहन मंडल अध्यक्ष (4 बार) एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में कार्य किया हूँ।

वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत नगर पंचायत उतई सामान्य महिला के लिए आरक्षित था, जिसमें मेरी पत्नि श्रीमती सुनीता शर्मा के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसको मंडल चुनाव समिति के पैनल में कुटरचित दस्तावेज तैयार कर चुनाव पर्यवेक्षक के द्वारा जिला भाजपा समिति में नहीं भेजा गया। जबकि मंडल चुनाव समिति प्रस्तुत सभी आवेदनों को जिला समिति के लिए अनुशंसा की गई थी। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वर्तमान विधायक दुर्ग-ग्रामीण एवं चुनाव पर्यवेक्षक मनोज सोनी के द्वारा कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जिला समिति को मंडल चुनाव समिति के पैनल में उक्त आवेदनों को नहीं भेजा गया है। वर्तमान विधायक मुझसे राजनीतिक वैमनस्यता (ईर्ष्या, द्वेश, वैर) के वजह से मुझे चुनाव लडने व भाजपा प्रत्याशी के चयनित होने से वंचित किया गया है।

ज्ञात हो कि मेरी पत्नि श्रीमती सुनीता शर्मा ग्राम पंचायत उतई की सरपंच थी, उसी के कार्यकाल में शासन द्वारा उतई को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था, उसी समय मेरी पत्नि सुनीता शर्मा को मनोनित प्रथम नगर पंचायत का अध्यक्ष बनने का अवसर प्राप्त हुआ था। मैं और मेरा परिवार तथा मेरे शुभचिंतक उपरोक्त घटनाक्रम से आहत एवं उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। अतः उपरोक्त विषयांतर्गत मेरे आवेदन को गम्भीरतापूर्वक ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें अथवा मेरा एवं मेरे परिवार का इस्तीफा स्वीकार करें।

उन्होने इसकी प्रतिलिपि नितिन नवीन, प्रदेश प्रभारी भाजपा (छ.ग.) किरणदेव सिंह प्रदेशाध्यक्ष भाजपा (छ.ग.) अजय जामवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री भाजपा (म.प्र. एवं छ.ग.) पवन साय, संगठन महामंत्री भाजपा (छ.ग.) पवन सवन्नी, संगठन प्रभारी भाजपा (छ.ग.) राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिला प्रभारी भाजपा (छ.ग.) को भी भेजी है।

Related Articles

Back to top button