Chhattisgarh

तनिष्क ज्वेलरी शाॅप में दिनदहाड़े लूट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

  • व्यस्ततम इलाके में स्थित ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम इलाके में स्थित ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. एक युवक ग्राहक बनकर शॉप पर आया और लाखों रुपये की सोने की चेन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी एक रईसजादा बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में कृष्णा कॉम्प्लेक्स के ठीक सामने स्थित टाटा कंपनी के ब्रांडेड ज्वेलरी शाॅप तनिष्क ज्वेलर्स में आज दोपहर 12 बजे के आसपास शहर के ढिमरापुर में रहने वाला एक युवक क्षितिज अग्रवाल 27 साल अपनी कार से पहुंचा और ज्वेलरी शाॅप में कार्यरत कर्मचारियों को सोने के चेन दिखाने की बात कही. जैसे ही कर्मचारी ने उसे चेन दिखाया वह उसे लेकर दिनदहाड़े अपनी कार से सब के सामने से फरार हो गया.

सवा 4 लाख मूल्य का है चेन

तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह के अनुसार सोने की चेन की कीमत करीब 4.25 लाख रुपये है. इस घटना के बाद तनिष्क ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

आरोपी होटल संचालक का है बेटा

बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर्स में लाखों की सोने की चेन लूटने की घटना को अंजाम देने वाला युवक शहर के एक बड़े होटल संचालक का बेटा है. इस घटना के बाद पूरे मामले को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

मामले में सिटी कोतवाली के प्रभारी थाना प्रभारी येनु देवांगन ने बताया कि तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ धारा 309, 4 के तहत अपराध दर्ज कर कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button