Chhattisgarh

डिजिटल विद्यालय सेंदरी में बच्चों के साथ मिलकर मनोज पटेल जी ने किया चुनाव दल का भव्य स्वागत, निर्वाचन प्रक्रिया को आनंदमय बनाने की अनोखी पहल

जांजगीर, 19 फरवरी । लोकतंत्र में मत देने के साथ-साथ मतदान करने वालों का उत्साहवर्धन करना भी आवश्यक है। मतदान दल में शामिल कर्मचारी अक्षर देखा गया है कि किसी भी ग्राम पंचायत के चुनाव में जाने के पहले वहां के वातावरण को देखकर शंकित रहते हैं। उन्हें अक्सर यह डर सताते रहता है कि वहां यदि वे जाएंगे तो उनको किस प्रकार का वातावरण प्राप्त हो पायेगा।

इस शंका को दूर करने के लिए डिजिटल विद्यालय सिंदरी के मुख्यमंत्री गौरव अलंकार प्राप्त शिक्षक मनोज पटेल ने बच्चों के साथ चुनाव में शामिल मतदान दल कर्मियों का बड़े धूमधाम से और अनोखे ढंग से किस प्रकार से स्वागत किया कि गांव वाले भी इस आकर्षक दृश्य को देखते ही रह गए। यह पल उन्होंने बच्चों में चुनाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए की, इसके साथ ही साथ इस प्रकार की पहल करने के पीछे उनकी मनसा थी कि मतदान कर्मी बिना किसी हिचक के मतदान स्थल पर अपना कार्य कर सके। मनोज पटेल की इस प्रकार की पहल का समस्त ग्राम वासियों के साथ विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रधान पाठकों ने भी उनकी सराहना की है। संकुल केंद्र कुटरा के प्रमुख प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की पहल बर्ले ही कुछ लोगों द्वारा किया जाता है मुझे खुशी है कि हमारे संकुल केंद्र में इस प्रकार के शिक्षक मौजूद हैं जो इस प्रकार की पहल करते हैं जिससे लोकतंत्र के प्रति लोगों में आस्था बढ़ती ही जाती है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अनुराग तिवारी ने मनोज पटेल एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक साथियों की इस पहल का हृदय से स्वागत किया है, उनका मानना है कि इस प्रकार के शिक्षक लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास तो करते ही हैं,साथ ही उन शिक्षकों को सीख भी देते नजर आते हैं जो विद्यालय में कुछ करना चाहते हैं। मतदान दल के सदस्यों ने भी मनोज पटेल की भूरि भूरि प्रशंसा की और विद्यालय के समस्त शिक्षकों बच्चों एवं ग्राम वासियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया उनका भी मानना था कि इस प्रकार की अनूठी पहल ने हमें ऐसी मजबूती प्रदान की है जिससे हम सजग होकर लोकतंत्र में मतदान करने की प्रक्रिया को आसान बना सकेंगे और सही परिणाम ग्राम वासियों को देने में सफल होंगे। इस मौके पर शाला परिवार से प्रधान पाठक शीतल टंडन सनत कुमार पांडे प्रमेश कुमार साहू,मनोज पटेल,श्वेता शर्मा, शकुंतला पटेल की उपस्थिति सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button