Chhattisgarh

जीवन निर्वाह भत्ता (पेंशन) समिति की बैठक संपन्न, भारी संख्या में जमा हुए भुवित्थापित किसान, हुई कई विषयों पर चर्चा

जांजगीर, 02 दिसंबर । के.एस.के. महानदी पावर प्लांट जो की नरियरा बनाहिल तरौद रोगदा मूरलीडिह अर्जुनी नवापारा अमोरा के जमीन पर स्थापित हुई है जिसमें किसानों का जमीन प्लांट द्वारा खरीदा गया है वह भूविस्थापित किसानों के द्वारा कुछ मांग लंबे समय से किया जा रहा है जिसमें से मुख्य रूप से जो विषय है उनमें है तीन माह से सात माह तक का बकाया जून , जुलाई, अगस्त 2019 का पेंशन जो अभी तक नहीं मिला है एवं पावर प्लांट के द्वारा नियमानुसार क्षेत्र में आश्रित ग्रामों के लिए अस्पताल एवं बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था करनी थी वो भी नही हुई है, इन सभी मांगों को लेकर सभी पेंशनधारी बैठक किए थे जिसमें तीन माह का पेंशन, गाँव गाँव मे अस्थायी कैम्प के माध्यम से जो मेडिकल वैन में डॉक्टर की व्यवस्था की गई थी जो एंबुलेंस से जाते थे वो भी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है।

समय-समय पर प्लांट के प्रबंधक को अन्य कई प्रकार के मांगों के साथ समिति ने अवगत कराते हुए प्रशासन को भी ज्ञापन दिया था इसलिए अपने मांग को रखने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था ।

जिसमें मुख्य रूप से 8 ग्रामों के प्रतिनिधि रूप में अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सविता भारद्वाज, सचिव अविनाश सिंह, कोशाध्यक्ष राजेश साहू, बुद्धेश्वर सिंह, विक्रम सिंह, उपेंद्र शांडिल्य, लक्ष्मी बर्मन, संतोष भेड़पाल, रामकुमार कुर्रे, सहत्तर नेताम, हीरादास महंत, हीरा सिंह नेताम, संतोष कुमार नेताम, रविन्द्र कुमार, संतोष सिन्हा, दीपिका महंत, वेद प्रकाश रात्रे, प्रवीण महिपाल, भारत भूषण साहू, तुलसीराम निर्मलकर, पहारू दास, लक्ष्मीनारायण पाल, मानकी बाई , रूखमणी लहरे, उत्तम दास, ममता श्रीवास, राजेन्द्र दास, जेठू राम, कुँवर दास, कुँवर सिंह, एवं अन्य भुवित्थापित किसान एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button