जिले के सभी पंचायतों के अटल चौक और नगरीय निकायों के अटल परिसर में 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर होंगे कार्यक्रम- कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में विभागवार समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सुशासन सप्ताह के दौरान विभागीय गतिविधियों और प्रारंभिक चरण की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायत के अटल चौंक और नगरीय निकायों में अटल परिसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किये जाए।उन्होंने अधिकारियों को आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां करने एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करने कहा।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने विभागीय कार्यालयों की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी कार्यालयों की स्वच्छता पर भी ध्यान देवे। साथ ही 31 दिसंबर तक अनुपयोगी पुराने रिकार्ड फाइलों को सुव्यवस्थित करा ले।