जांजगीर जिला पंचायत में रहेगा युवाओं का बोल बाला, बड़ी संख्या में युवा वर्ग कर रहा जिला पंचायत चुनावो में उम्मीदवारी

जांजगीर, 13 जनवरी । जांजगीर नगरीय निकाय चुनाव और त्रि स्तरीय पंचायत चुनावो के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग कभी भी कर सकता हैं, चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, इस बार दोनों ही चुनावो में युवा वर्ग सक्रिय नज़र आ रहा है, राजनीति के क्षेत्र में युवाओं का रुझान काबिल-ए-तारीफ है जिले के जिला पंचायत क्षेत्रों की बात की जाए तो अब तक हमें 4 पुख्ता उम्मीदवार मिले है जो जिला पंचायत के चुनावो में अपनी ताल ठोक रहे है और आने वाले समय में ये संख्या बढ़ेगी।

इन उम्मीदवारों की बात की जाए तो जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से लोकेश राठौर दावेदारी कर रहे हैं ।

तो वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 से ग्राम पंचायत गौद की सरपंच सोनम भोलेश्याम सिंह उम्मीदवारी कर रही हैं,

बात करें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 की तो ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच योगेन्द्र प्रताप सिंह(गौरव) मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहे है, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 से वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य और सभापति गगन जयपुरिया भी चुनावी रण में कूदने तैयार है, तो कुल मिला कर देखा जाए तो जिला पंचायत चुनाव में उम्मीदवार भले किसी भी राजनैतिक पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा रखता हो पर,इस बार जांजगीर चांपा जिला पंचायत की कमान युवाओं के सशक्त कंधों पर होगी,अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये भावी उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र की जनता को कितना प्रभावित कर सकते हैं और चुनाव जीतकर क्षेत्र की जनता के विश्वास में खरे उतर पाते है या नहीं