छावनी में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं: रेडक्रास भवन 26 लाख की लागत से बनेगा संजीवनी अस्पताल, एक डॉक्टर सहित रहेगा स्टॉफ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Agar malwa
  • Sanjeevani Hospital Will Be Built At A Cost Of 26 Lakhs In Red Cross Building, The Staff Will Be There Including A Doctor

आगर मालवा11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छावनी सराय में रेडक्रास भवन का 26 लाख की लागत से नया बनाकर संजीवनी अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें एक मेडिकल ऑफिसर, एक स्टाफ नर्स के साथ फार्मासिस्ट व एक सहयोगी स्टाफ को तैनात किया जाएगा। वह ओपीडी में मरीजों की जांच के साथ उन्हें दवाई बांटेगा।

छावनी में अस्पताल खुलने के बाद मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल नगर से पांच किमी दूर होने से लोगों को वहां आने-जाने में परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। इस अस्पताल के खुलने के बाद यहां छोटी-मोटी बीमारियों में मरीज अपना इलाज करा पाएंगे। मरीजों को लैबोरेटरी की सुविधा के साथ दवाइयां भी निशुल्क मिल जाएगी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद नपा प्रशासन ने टेन्डर प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदार को वर्क ऑर्डर भी दे दिया है। अब जल्द ही यहां निर्माण और भवन का नवीकरण पूरा होकर लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

मरीजों के बैठने के लिए शेड और बनेगा कमरा
नपा प्रशासन यहां भवन के नवीनीकरण के साथ एक कमरा भी यहां बनवाएगी और मरीजों के बैठने के लिए शेड का निर्माण किया जाएगा। बाउंडरी बनाने और डैनेज सिस्टम लगाने के साथ मुख्य गेट तक सडॉक निर्माण कर पैवर ब्लॉक भी लगाए जाएंगे। कचरा प्रबंधन के लिए भी यहां सिस्टम लगाया जाएगा और लैट बॉथ का निर्माण कर पुराने भवन को पूरी तरह नया रूप दिया जाएगा।

मोहल्ला क्लिनिक की तरह मिलेगी सुविधा
सीएमएचओ डॉ. एसएस मालवीय ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक की तरह यहां मरीेजो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमे ड्यूटी डाक्टर के द्वारा ओपीडी में मरीजों की जांच की जाएगी और उन्हें दवाई वितरित की जाएगी, यहां लेबोरेटरी भी खोली जाएगी ताकि यहां मरीजों की उचित जांचें भी की जा सके। इस अस्पताल के खुलने के बाद यहां मरीजों के लिए आने वाले दिनों में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की भी शासन की मंशा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button