छत्तीसगढ़: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप

0 महाशिवरात्रि मेले के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के देवगढ़ में आयोजित महाशिवरात्रि मेले के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार मारपीट के बाद गंभीर हालत में युवक को अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने लीवर में गंभीर चोट बताकर ऑपरेशन करने की बात कही थी। लेकिन परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन नहीं किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की है। हंगामा की सूचना पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने मौके पर पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।