Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : भीड़ ने पुलिस चौकी में किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल…जानिए पूरा मामला…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां गुस्साई भीड़ ने स्मृति नगर चौकी में पथराव कर दिया है. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया है.
बताया जा रहा है कि लूट के मामले में करीब एक महीने पहले जेल में दाखिल किये गए एक आरोपी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद डेरा बस्ती के सैकड़ों लोग चौकी पहुंचे और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.
इसी दौरान चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों पर पत्थर से हमला किया गया. घटना की सूचना पर अतरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया है. वहीं मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद हैं.
Follow Us