एक्स-गर्लफ्रेंड ने पति-पत्नी के न्यूड VIDEO वायरल किए: दंपती को धमकाया- मेरे नाना विधायक, FIR कराओगे भी तो बाहर आ जाऊंगी…

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Threatened The Couple My Maternal Grandfather MLA, Even If You Get An FIR, I Will Come Out…

भोपाल11 मिनट पहले

भोपाल में इंजीनियरिंग की जॉब कर रही एक्स गर्लफ्रेंड को छोड़कर फार्मेसी छात्रा से शादी करना युवक और छात्रा दोनों के लिए मुसीबत बन गया। एक्स-गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को अपने फ्लैट में बुलाकर शराब पिलाई। जब वह नशे में सो गया तो उसके फिंगर फ्रिंट से मोबाइल का लॉक खोलकर उसकी पत्नी के साथ के अंतरंग संबंधों के वीडियो अपने मोबाइल में री-शूट (रिकॉर्ड) कर लिए।

बाद में वीडियो वायरल कर दिया। इसका खुलासा तब हुआ, जब फार्मेसी स्टूडेंट को उसके रिश्तेदार के गांव का एक युवक वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। गोविंदपुरा पुलिस ने एक्स गर्लफ्रेंड और ब्लैकमेल करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब उसने आरोपी एक्स-गर्लफ्रेंड को यह कहा कि वह उसके खिलाफ एफआईआर कराएगी, तो उसका कहना था कि वह बाहर आ जाएगी। उसके नाना विधायक हैं, सब खरीद लेंगे। इतना ही नहीं, उसने धमकाया कि अगर शिकायत कराई तो तुम्हारे पति को रेप केस में फंसा दूंगी। उसकी दादी ने भी हमें धमकी दी।

पीड़ित छात्रा से ही जानिए पूरा मामला…

19 साल की पीड़िता ने बताया, मैं मूलत: नरसिंहपुर की रहने वाली हूं। भोपाल में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई कर रही हूं। रायसेन के रहने वाले युवक से प्यार हुआ। 20 जुलाई 2022 को हमने आर्य समाज मंदिर भोपाल में शादी कर ली।

7 जून को मेरे पास होशंगाबाद के भीकम सिंह का कॉल आया। होशंगाबाद में मेरी रिश्तेदारी है। वह अश्लील बातें करते हुए मिलने को दबाव बनाने लगा। मैंने पति को बताया तो उन्होंने सबका रिकॉर्ड (मोबाइल के स्क्रीनशॉट, मैसेज) रखने को कहा। जब मैंने भीकम को मिलने से इनकार कर दिया तो उसने मेरे पति के साथ अंतरंग संबंधों के वीडियो मुझे भेज दिए। पूछा-ये सब कहां रिकॉर्ड किए हैं।

वीडियो को लेकर मैंने अपने पति से बात की। तब पति ने बताया कि ये उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड की हरकत हो सकती है। उसने हाल ही में उसे अपने फ्लैट पर बुलाया था। वहां एक्स गर्लफ्रेंड के अलावा उसकी बड़ी बहन और एक अन्य लड़की भी थी। सभी ने ड्रिंक किया। तीनों ने साजिश के तहत पति को ज्यादा शराब पिला दी। नशे की वजह से वह सो गया। इसी बीच एक्स-गर्लफ्रेंड ने उसके फिंगर प्रिंट से उसके मोबाइल का लॉक खोल लिया। इसके बाद मोबाइल की गैलरी में सेव उसके अंतरंग संबंधों के वीडियो को अपने मोबाइल से री-शूट कर लिया। उसने ही ये वीडियो अपने दोस्तों को भेजे होंगे।

मंडीदीप में इंजीनियरिंग की जॉब कर रही आरोपी
एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि युवक की एक्स-गर्लफ्रेंड मंडीदीप में इंजीनियर है। वह मंडीदीप में जॉब कर रही है। वह रायसेन की रहने वाली है। पुलिस यह जांच कर रही कि वीडियो उसने कैसे हासिल किए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button