गणतंत्र दिवस पर बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत को मिला सम्मान

पुष्पेन्द्र श्रीवास/कोरबा, 26 जनवरी । जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कलेक्टर कोरबा कार्यालय द्वारा आयोजित इस समारोह में उन्हें लंबित अपराधों के निराकरण में उनके प्रभावी और सराहनीय योगदान के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री और कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
अभिनव कांत ने अपने नेतृत्व में लंबित अपराधों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया, जिससे कानून व्यवस्था में सुधार हुआ। उनकी सूझ-बूझ और प्रतिबद्धता ने पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाया और पुलिस विभाग की छवि को भी सशक्त किया।

समारोह में जिला प्रशासन ने अभिनव कांत के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आदर्श उदाहरण बताते हुए अन्य अधिकारियों को प्रेरणा लेने का संदेश दिया। अभिनव कांत ने यह सम्मान अपनी टीम और वरिष्ठ अधिकारियों को समर्पित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।