Chhattisgarh

कोरबा निगमायुक्त आशुतोष पांडेय ने किया मतदान


कोरबा, 11 फरवरी । कोरबा जिला नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की, कि वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान ऐसी ताकत है, जिससे हम एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बन अपने देश को बदल सकते हैं।


लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने भी मतदान किया। वे सुबह मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने अपील की। आयुक्त श्री पांडेय ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान करने का अपील करते हुए कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है।


छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह से प्रदेशभर में लोग बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। नगर निगम कोरबा के मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Back to top button