केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कोरबा में 10 दिवसीय बैगलेस कार्यक्रम की शुरुआत, बागवानी के जरिए छात्रों में पर्यावरण जागरूकता

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कोरबा में पूर्व व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय बैगलेस कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें प्रकृति से जोड़ना है।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में बागवानी गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य एस.के. साहू के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर शिक्षकों एवं माली दिलहरण ने विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल, सिंचाई और खाद डालने के महत्व की जानकारी दी। छात्रों ने समूह बनाकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की, खरपतवार निकाले और पौधारोपण के लिए गड्ढे तैयार किए।
कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी, अनुशासन और समूह कार्य की भावना विकसित हो रही है। विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल करने और उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को मजबूत करते हैं।




