Chhattisgarh

कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट का निरीक्षण : सीएमडी जेपी द्विवेदी ने उत्पादन में वृद्धि पर जोर दिया

कोरबा, 23 फरवरी I आज रविवार, 23 फरवरी 2025 को सीएमडी जेपी द्विवेदी ने कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खदान के विभिन्न पैच में जाकर उत्पादन, ओबी एवं डिस्पैच गतिविधियों का निरीक्षण किया और कोर टीम के साथ चर्चा करते हुए खदान की उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की।

श्री द्विवेदी ने दैनिक उत्पादन एवं डिस्पैच बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उत्पादन में वृद्धि पर जोर दिया और टीम को आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरे में निदेशक तक. (संचालन सह योजना-परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र राजीव सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button