कुत्ते के हमले में सात साल की बच्ची गिरी, मौत

उज्जैन I घर के बाहर साइकिल चला रही सात वर्षीय बच्ची को आवारा कुत्ते ने दौड़ा लिया। इससे बालिका घबरा गई और गिरकर बेहोश हो गई। स्वजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना से आक्रोशित समाजजन ने कारोबार बंद कर कमरी मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया।इनके समर्थन में विधायक महेश परमार व अन्य कांग्रेस नेता भी यहां पहुंचे। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाजजन माने।
कुत्ते से बचने को दौड़ी
पुलिस ने बताया कि सात वर्षीय इंशिया लोहावाला कक्षा पहली की छात्रा थी। शुक्रवार को वह स्कूल से परीक्षा देकर घर लौटी थी। इसके बाद वह घर के बाहर ही साइकिल चलाने के लिए गई थी। इस दौरान आवारा कुत्ता उसके पीछे पड़ गया। उससे बचने के लिए बालिका ने दौड़ लगा दी थी। इसी दौरान वह गिरकर बेहोश हो गई। उसकी हार्ट बीट काफी बढ़ गई थी।
स्वजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बार स्वजन बालिका का शव घर ले गए। घर पर जीवाजीगंज टीआइ नरेंद्र परिहार पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर समझाइश दी। टीआइ ने कहा कि बगैर पीएम करवाए मौत का कारण स्पष्ट नहीं होगा।