शिवपुरी में दो फीडरों के मेंटेनेंस के चलते होगी कटौती: सुबह 9 से शाम 4 बजे तक अलग-अलग एरिया में नहीं होगी लाइट सप्लाई

[ad_1]

शिवपुरीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले में मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती की जा रही है। आज फिर एक बार विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा आवश्यक रखरखाव का कार्य करने के लिए 33 केवी भटनावर बिजली फीडर व 33 केवी राई और माढ़ा बिजली फीडर की बिजली सप्लाई बंद रखेगी।

भटनावर बिजली फीडर के बंद रहने से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली उपकेन्द्र से भटनावर व रजौआ से जुड़े सभी क्षेत्रों में सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह राई व माढ़ा बिजली फीडरों के बंद रहने से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपकेन्द्र राई और किलावनी से जुड़े सभी क्षेत्रों में माढ़ा, अकाझिरी व रन्नौद के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

क्षेत्र में की जाने वाली बिजली कटौती की सूचना विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा जारी की जा चुकी है जिससे अंचल के लोगों को बिजली कटौती के बारे जानकारी रह सके।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button