Chhattisgarh

कटघोरा में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर, नदी से उत्खनन कर किया जा रहा अवैध भंडारण, कार्रवाई को लेकर सुस्त है खनिज विभाग

कोरबा,19 नवम्बर। कोरबा जिले में खनिज विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहा जिसका बेजा फायदा रेत माफिया उठा रहे है। कटघोरा ईलाके में रेत माफिया अवैध उत्खनन कर उसका भंडारण करने में लगे हुए हैं लेकिन कार्रवाई को लेकर खनिज विभाग का रवैया उदासीन बना हुआ है। खनिज विभाग की उदासीनता के कारण जिले में अवैध रेत भंडारण का खेल लगातार जारी है।कोरबा जिले में अवैध रूप से रेत परिवहन और भंडारण करने का कार्य जोरों पर है। कटघोरा के ग्राम जेंजरा में अवैध रूप से हजारों टन अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया है । ग्रामीणों ने बताया कि कटघोरा निवासी अभय गर्ग के द्वारा भंडारण का कार्य किया गया है किसान और जमीन मालिक ने बताया कि बजरंग नाम के व्यक्ति के द्वारा एक से दो ट्रीप रेत गिराने की बात हुई थी मगर यहां पर 10 से 15 दिनों में हजारों टन रेत का पहाड़ बना दिया गया है। अहिरन नदी की का सीना चीर कर रेत का पहाड़ बना दिया गया है बावजूद इसके खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा। कटघोरा ही नहीं बल्की कोरबा के प्रत्योक ईलाके में इस तरह का अवैध कारोबार चल रहा है,जिसकी बानगी पिछले दिनों बालको के बेचिंग प्लांट में देखने को मिली थी,जहां खनिज विभाग ने कार्रवाई की थी। इस तरह की कार्रवाई लगातार करने की जरुरत है ताकी अवैध कार्यों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

Related Articles

Back to top button