एंबुलेंसकर्मियों की सूझबूझ ने प्रसूता और नवजातों को दिया नया जीवन

रायपुर। संस्थागत प्रसव को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के हर संभव प्रयत्न के क्रम में महतारी एक्सप्रेस 102 एंबुलेंस सेवा में ना सिर्फ प्रसूता को अस्पताल और अस्पताल से घर लेने की सुविधा दी जा रही है ,बल्कि एंबुलेंसकर्मियों की सूझबूझ और प्रशिक्षण से जच्चा और बच्चा को नई जिंदगी भी मिल रही है।बीते एकवर्ष (अप्रैल 2021 सेमार्च 2022 तक) में एंबुलेंसकर्मियों की बदौलत महतारी 102 एंबुलेंस में ही 202 नवजातों का जन्म हुआ और जच्चा और बच्चा के जीवन की रक्षा भी हुई।

Related Articles

Back to top button