Utterpradesh
अफरीद की संकीर्तन टोली महाकुम्भ में जगा रही सनातन संस्कृति की अलख

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
प्रयागराज – छत्तीसगढ़ के पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी के सदस्य महाकुंभ प्रक्षेत्र प्रयागराज में पुरी शंकराचार्यजी के शिविर सेक्टर 19 में प्रभात फेरी , संकीर्तन के साथ साथ विभिन्न सेवा प्रकल्पों के द्वारा सनातन संस्कृति की अलख जगा रहे हैं।
गौरतलब है कि ग्राम अफरीद की टोली ने विभिन्न कुंभ हरिद्वार , प्रयागराज , उज्जैन तथा साधना शिविर वाराणसी , अमरकंटक , रतनपुर आदि आयोजनों में संकीर्तन तथा सेवा प्रकल्पों के द्वारा अपनी पहचान स्थापित किये हैं। वर्तमान टोली में गोंदी यादव , रामकृष्ण केंवट , मोहित ढीमर , करन धींवर , राहुल भैना , गुहा राम , अभय केंवट , अमरनाथ , विक्रम , आकाश , मिथलेश राठौर , तुलसा तिवारी सम्मिलित हैं।
Follow Us