12 साल की बच्ची की कुए में डूबने से मौत: छोटी बहन के साथ नहाने गई थी, पैर फिसलने से हुआ हादसा

[ad_1]
शिवपुरी5 घंटे पहले
शिवपुरी जिले के खनियांधाना नगर के वार्ड नं 08 नीमतलैया मोहल्ले में सोमवार शाम 12 साल की बच्ची की मौत कुएं में गिरने से हो गई। परिजन बालिका को कुएं से निकालने के बाद अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। खनियाधाना पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू दी है।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना नगर के वार्ड क्रमांक 8 नीमतलैया रहने वाली मोनी अहिरवार उम्र 12 साल अपने 3 साल की छोटी बहन को लेकर कुंए पर नहाने गई थी। पिता रामबाबू अहिरवार और उसकी मां राजमिति खेत पर काम करने गए थे। इसी दौरान कुएं पर नहाने गई मोनी का पैर नहाते वक्त फिसल गया जिससे वह असंतुलित होकर कुए में जा गिरी। बहन को कुएं में गिरने के बाद छोटी बहन ने शोर मचाया जिसे सुनकर लोग कुएं पर पहुंचे। तीन साल की बच्ची ने रोते बिलखते हुए सारी बात बताई। लेकिन तब तक मोनी पानी में डूब गई थी जिसके बाद मोहल्ले बालों ने कुंए में कूंद कर मोनी की तलाश की और बाहर निकाला। तत्काल उसे खनियांधाना स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Source link