अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: राजस्थान और मप्र में की कई वारदात, तीन गिरफ्तार, 23 बाइक और 18 लाख का माल बरामद

[ad_1]

ब्यावरा8 घंटे पहले

ब्यावरा में पिछले कुछ महीनों से लगातार चोरी की वारदात हो रही थी। इसे लेकर जमकर बवाल मचा हुआ था। अभी कुछ समय पहले ही आदर्श कॉलोनी के सात घरों के ताले तोडकर सोना-चांदी के जेवरात, नगदी की चोरी हुई थी। उसके बाद अवधपुरी कॉलोनी में गेट का ताला तोड़कर बाइक चुराई गई। लगातार चोरी की घटनाएं घट रही थी। आदर्श कॉलोनी में हुई चोरी के 25 दिन बाद रविवार को ब्यावरा शहर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

23 बाइक और 18 लाख रुपए का माल जब्त

पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने टीम गठित की थी। इस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना के मुख्य आरोपी रुपसिंह भील को ग्राम मोगियावे से गिरफ्तार किया। आरोपी रूपसिंह भील से पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों के साथ ब्यावरा शहर में घरों में ताले तोड़कर और बाइक चोरी करना कबूला।

आरोपी के पास से आदर्श नगर कॉलोनी से चुराए सोने, चांदी के जेवरात और 2 हजार रुपए नकद जब्त किया गया। साथ ही आरोपियों के साथ चुराई 8 बाइक भी बरामद हुई। रूपसिंह की निशादेही से साथी आरोपी गुड्डा उर्फ अजवान और पहलवान भील को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों शातिर आरोपियों के पास से भी आदर्श नगर कॉलोनी से चुराया कुछ माल बरामद किया।

गुड्डा उर्फ अजवान भील से सोने चांदी के जेवरात, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, बर्तन और 2000 रुपए नगद, 4 बाइक जब्त की। वहीं पहलवान भील के पास से सोने-चांदी के जेवरात 3000 रुपए नगद और 8 बाइक जप्त की। पहलवान ने एक-एक बाइक सोनू औप हेमराज को बेचना बताया। जिस पर सोनू-हेमराज से भी बाइक जब्त की। कुल मिलाकर तीनों आरोपियों के पास से 23 बाइक और 18 लाख 10 हजार रुपए से अधिक का चोरी का माल जब्त किया।

चोरी करके दूसरे राज्यों में चले जाते थे आरोपी

पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि यह शातिर बदमाश पहले घरों की रैकी करते थे। उसके बाद चोरी कर दूसरे प्रांतों में चले जाते थे और वहां भी चोरी करके अन्य जगह चले जाते थे। आरोपियों ने अपनी टीम के साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश के राजगढ, गुना और आसपास के जिलों में मोटर साइकिल चोरी करना और अन्य वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। अभी भी घटना के अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे जिन पर पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक व्यक्ति पर दस-दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।

इनका रहा योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि मोहरसिंह मंडेलिया, उनि दीपांकर गौतम, उनि विष्णु मीणा, उनि जगदीश गोयल, प्रआर देवेंद्र सिंह मीना, शैलेंद्र सिंह बैस, आर संदीप दांतरे, योगेंद्र सिंह, विक्रम भिलाला, गजराज सिंह, देशराज, दिनेश किरार, रामकुमार रघुवंशी, रवि मौर्य, रामदीन धाकड़, विक्रम धाकड़, चंद्रेश कुशवाह, हरगोविंद विश्वकर्मा, चालक संजय वाथम, थाना ब्यावरा का समस्त स्टाफ और साइबर सैल की टीम के आर शशांक, जयप्रकाश, आर रश्मि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button