Chhattisgarh
हल्क फिटनेस क्लब के पहलवानों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायपुर । छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन बीते दिनों राजधानी रायपुर में संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में जांजगीर और चांपा में संचालित हल्क फिटनेस क्लब के पहलवानों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
इस उपलब्धि पर चर्चा करते हुए जिम के संचालक किशन वर्मा और कैलाश वर्मा ने बताया कि,राजधानी रायपुर के अलावा रायगढ़ राजनांदगांव में भी आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में हमारे जिम के सदस्यों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।
बीते दिनों श्रीलंका में आयोजित हुई प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हल्क जिम के स्टूडेंट शानू राय ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया,2025 का साल हल्क फिटनेस क्लब के पहलवानों के लिए उपलब्धियों से भरा रहा।
Follow Us




