Chhattisgarh

हर पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से स्वस्थ हो – आईजी दीपक झा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सरगुजा – एक फिट पुलिस बल ही वास्तव में स्मार्ट पुलिस बल बन सकता है। हमारी कोशिश है कि हर पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से स्वस्थ , मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित रहे। फिटनेस केवल शरीर नहीं , बल्कि सोच और कार्यशैली की ताजगी भी है।


उक्त बातें स्मार्ट-कॉप फिट-काप 2.0 का आज ग्राम केपी के सीआरपीएफ कैंप में शुभारंभ करते हुये सरगुजा आईजी दीपक झा ने कही। पुलिस जवानों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने हेतु सरगुजा रेंज में इसका शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पुलिस बल में फिटनेस , अनुशासन और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देना है , ताकि पुलिस कर्मी तनावमुक्त रहकर बेहतर तरीके से जनसेवा कर सकें। इस एक माह लम्बे प्रशिक्षण कार्यक्रम में जवानों को व्यायाम , योग , ध्यान , संतुलित आहार , मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवनशैली सुधार जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया जायेगा।

फिटनेस विशेषज्ञों व चिकित्सकों की निगरानी में पुलिसकर्मियों का फिटनेस असेसमेंट , बीएमआई मूल्यांकन और व्यक्तिगत सुधार योजना भी तैयार की जायेगी। स्मार्ट-कॉप फिट-कॉप 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक जिले में साप्ताहिक फिटनेस रिपोर्टिंग , हेल्थ चेकअप , मोटिवेशनल सेशन आयोजित किये जायेंगे। अभियान के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। प्रशिक्षण के प्रथम बैच में रेंज के कुल 53 पुलिस अधिकारी कर्मचारी को शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button