Chhattisgarh

सेवा पखवाडा़ कार्यशाला के अंतर्गत ग्राम गोढ़ी में रख गया स्वास्थ्य शिविर

कोरबा। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व के द्वारा सेवा पर्व के अवसर पर ग्राम गोढ़ी के पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सेवा पर्व का शुभारंभ वरि. कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, अधीक्षण अभियंता अमित फुटाने, देवी शंकर राय, पंचराम वार्ते, एवं नारायण सिंह ठाकुर के आतिथ्य में एवं डाॅ. अभिषेक रामटेके, डाॅ. प्रज्ञा चंद्रा के उपस्थित में पुष्पगुच्छ से स्वागत के साथ शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर सीएसईबी कोरबा पूर्व के तत्वाधान में गा्रम-गोढ़ी सरपंच द्वारा ग्राम में मुनादी कराकर ग्राम वासियों को स्वास्थ्य का लाभ पहॅुचवाया। जिसमें अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर ग्रामवासियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया गया। ग्रामवासियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर की सराहना भी की गई एवं गांव में होने वाली चिकित्सा समस्याओं से भी अवगत कराया गया साथ ही प्रतिवर्ष इस तरह की शिविर की अपेक्षा भी की।
स्वास्थ्य शिविर में कोरबा पूर्व से संदीप सोना, राकेश श्रीवास्तव, एस.के.डेविड, भगवती तंवर, महिपाल कैवर्त, प्रभा राव, करन यादव, एंग्लो कुमार बंधन, संदीप बरेठ, नरेन्द्र सिंह, लक्ष्मी कंवर, लक्ष्मीन कंवर का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button